Urfi Javed exotic model style:
उर्फी जावेद के style के चर्चे अब सिर्फ भारत ही नहीं परन्तु विदेशो में भी होने लगे हैं. उर्फी के अतरंगी और अनोखे लिबास के कारण हमेशा ही चर्चा में रहने वालीं Urfi Javed अब फिर से एक बार पूरे स्टाइल से घर से निकलीं तो उन्हें देखने वाले उनके दिमाग की दाद देने लगे. बता दे की इस बार Urfi ने एक ऐसा नेकलेस पहना जिसके बाद जींस पर टॉप पहनने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई. बता दे की इस बार उर्फी जावेद ने विदेशी मॉडल का लुक कॉपी कर इस ड्रेस को बनाया.
Urfi Javed ने फेफड़ों वाले नेकलेस से ढका बदन
इस बार जैसे ही उर्फी जावेद नजर आईं तो देखने वाले उन्हें एक टूक देखते ही रह गए. बता दे की हसीना ने पैंट पहनी थी और टॉप की जगह फेफड़ों के डिजाइन वाला एक नेकलेस पहना था जो की ड्रेस का काम कर रहा था. Urfi Javed का ये अनोखा स्टाइल देख हर कोई हैरान रह गया. पूरी तरह बैकलेस ड्रेस में उर्फी ने अपनी बोल्डनेस का तड़का खूब लगाया परन्तु ये स्टाइल उर्फी ने विदेशी मॉडल Bella Hadid से कॉपी किया था. बता दे की 2021 के Cannes Film Festival में Bella कुछ इसी तरह के डिजाइन का आउटफिट पहनकर पहुंची थीं और उनका ये अंदाज पूरी दुनिया में छा गया था. अब उसी से आइडिया लेकर उर्फी ने ये ड्रेस बनाई है.
Leave a Comment