हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में दो अजगरों को गोली से मारने के दो अलग-अलग वायरल वीडियो होने पर लोग काफी सहमे हुए है. और इन वीडियो के वायरल होने से वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक वायरल वीडियो के आधार पर पहचान करने के पुलिस में FIR दर्ज करवाई है, और जबकि दूसरे मामले में वन विभाग अभी पडताल कर रहा है. डीएफओ जिला हमीरपुर एलसी बंदना ने बताया कि वायरल मामलों में विभाग कार्रवाई कर रहा है तथा पहले मामले मे कांगू के पास कूहना गांव में पुलिस एफआईआर के बाद अजगर का शव कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए पालमपुर को भेजा गया है.
जानिए क्या है मामला
जिला हमीरपुर के कांगू के पास घर के अंदर घुसे अजगर को गोली से मारना एक ग्रामीण को काफी महंगा पडा है. सोशल मीडिया पर कांगू क्षेत्र के गांव कुहना में एक घर में लगभग 25 फीट लंबा अजगर घुस गया था, और जिस कारण लोग सभी डरे हुए थे। बता दे की घर के आंगन में घरवालों द्वारा मक्की तोडकर रखी हुई थी, और जिसमें वह छिपा हुआ था, और जब घर वालों ने मक्की को उठाने लगे तो 25 फीट लम्बे अजगर देखकर हैरान रह गए. और कुछ ही समय में लोगों की काफी भीड जमा हो गई और एक ग्रामीण ने बंदूक से अजगर को मार गिराया. बता दे की अजगर को मारने का सारा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बायरल हुआ, और जिसके बाद वन विभाग हरकत में आया गया और वन विभाग ने पुलिस में इस बावत शिकायत दर्ज करवाया कर अजगर के शव को जंगल से कब्ज में ले लिया है.