मंडी जिला के युबा एकता मंडल की बॉलीवाल टीम तयार

आपको जानकर ख़ुशी होगी के मंडी जिला के प्रशिद्ध युबा एकता मण्डल द्रंग ने वॉलीवाल टीम तैयार कर ली है| यह टीम पर्टियोगिताओ में हिसा लेकर युबाओ को खेल कूद के आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।  और इस टीम की कमान मुकेश गुलेरिया के हाथो में दी है। और इस टीम में  सूर्या , अक्षय , नबीन , धर्मेश का चयन किया गया है। युबा एकता मण्डल की बॉलीवाल की टीम पद्धर , राजगड , मझ्बाड़ा में हुए प्रतियोगिता में अच्छा प्र्दर्श्ण करके अपनी अलग पहचान बनाई।

एकता मंडल के अध्यक्ष कुसुम ठाकुर ने बताया के टीम बनाने का मुख्य उदेश्य युबाओ को नशे की लत से निकल कर खेल कूद की तरफ जागरूक करना है।

आज कल के युबा नशे की चपेट में आ गए है।  जिसको इस लत से निकलना बहुत बड़ी चनौती है। एकता मंडल के अध्यक्ष ने कहा के नशे पते का कारोबार शहर से गाँव तक फेल गया है।

Leave a Comment