हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) श्रीनगर के लिए Volvo bus सेवा शुरू करने की तैयारी में है। और इसके लिए बहुत जल्द HRTC और Jammu and Kashmir State Road Transport Corporation के बीच एक एमओयू साइन होगा। दोनों निगमों के बीच वार्ता हो चुकी है। और सुरक्षा की दृष्टि से हिमाचल सरकार जम्मू-कश्मीर प्रशासन से सुरक्षा गारंटी भी लेगी। आपको बता दे इस बस में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
अभी हिमाचल के विभिन्न रूटों से कटड़ा और उधमपुर के लिए पांच से छह बसें चलती हैं। कटड़ा से श्रीनगर करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर है। और श्रीनगर के लिए Volvo bus शिमला या फिर धर्मशाला से चलाई जानी प्रस्तावित है। तीन दिन के बाद यह बस श्रीनगर पहुंचेगी। प्रदेश सरकार का मानना है कि हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में कश्मीर के लोग रहते हैं। और ऐसे में इन लोगों को यहां से श्रीनगर के लिए सीधी बस मिलेगी। पर्यटन की दृष्टि से भी यह बस सर्विस निगम को मुनाफा देने वाली साबित होगी।
Leave a Comment