देश की राजधानी में Coronavirus के घटते नए मामलों के बीच दिल्ली में जल्द Weekend Curfew हट सकता है. CM Arvind Kejriwal ने Weekend Curfew हटाने की सिफारिश उप-राज्यपाल को भेजी दी है.
प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ चल सकेंगे
दिल्ली से Weekend Curfew हटने के साथ ही बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू किये Odd-even system भी हटाया जाएगा. साथ ही प्राइवेट दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता पर चल सकेंगे. Delhi के CM Arvind Kejriwal ने LG को भेजी गई सिफारिश में इस बारे में भी लिखा है.
दिल्ली में Corona के नए मामलों में आई गिरावट
आपको बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को Corona संक्रमण के 12 हजार 306 नए मामले सामने आए थे और वही 43 लोगों की मौत हुई थी. इस दौरान Corona संक्रमण से 18 हजार 815 मरीज रिकवर हुए.
गंभीर बीमारियों से पीड़ितों लोगो की हो रही ज्यादा मौत
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक , दिल्ली में Corona के नए मामलों में गिरावट जरूर है परन्तु मौतोंं के आंकड़ों में फिलहाल कोई राहत नहीं है. परन्तु दिल्ली में Corona संक्रमण दर 21.48 फीसदी बनी हुई है. दिल्ली में मौतों के बढ़ते इस आंकड़ों पर डॉक्टरों का यह मानना है कि जो मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं उन्ही मरीजों की इन परिस्थितियों में ज्यादा मौत हो रही है.
Leave a Comment