Drinks, News

Variant Omicron से निपटने को क्या होगा मास्टर प्लान – केंद्र सरकार राज्यों संग कर रही मंथन

Variant Omicron

Corona Virus के इस नए Variant Omicron को लेकर दुनिया भर में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दे की भारत भी इस नए Virus के स्वरूप को लेकर पूरी तरह से सतर्क में है। भारत में भले ही अभीतक एक भी Omicron के मामले नहीं मिले हैं, परन्तु इसके बावजूद Modi government इस नए Virus से बचने के उपायों को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। आपको बता दे की इस Variant Omicron की दहशत के बीच central government राज्यों के साथ एक अहम बैठक कर रही है। और Union Health Secretary राजेश भूषण सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के साथ इस Virus ओमिक्रॉन को लेकर बैठक कर रहे हैं। आज सुबह लगभग 10:30 बजे से शुरू हुई इस मीटिंग में तमाम राज्यों के अधिकारी भी मौजूद हैं।